पिता की डाट से क्षुब्ध होकर 19 वर्षीय बेटे ने 80 फिट ऊंची पानी की टंकी से लगा दी छलांग, मौत

दुर्ग@ CG Prime News. निर्माणाधीन पानी टंकी के ऊपर से 19 वर्षीय युवक ने छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा कार्रवाई कर युवक के शव को पीएम के लए भेज दिया। शाम तक पुलिस ने युवक के वारिसान को खोज लिया। उसकी योगेन्द्र तांडी के पिता युद्धिष्ठिर तांडी ने पहचान की। वह जिद्दी किस्म का था। पिता की डाट से क्षुब्ध होकर घर से निकाला था।

पद्नाभपुर चौकी प्रभारी धरम सिंह मंडावी ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार दरमियानी रात 1.10 बजे की घटना है। पद्मनाभपुर पोस्ट आफिस के पास रहने वाला योगेन्द्र तांडी (19 वर्ष) 12 वीं पास था। घटना के दिन आधी रात को किचन से नमकीन निकाल कर खा रहा था। उसके पिता युद्धिष्ठिर ने खाना खाने की नसीहत देते हुए डाटा और घर से निकल जाने को कहा। जिद्दी किस्म का योगेन्द्र घर से निकाला और स्टेट पॉवर ग्रेड कंपनी के पास पहुंचा। इसके बाद वह सामने निर्माणाधीन पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गया। वही मोहल्ले के तीन लड़के पटाखा फोड़ रहे थे। उन्होंने उस लड़के को टंकी के ऊपर घूमते हुए देखा तो आवाज भी दी। लड़कों की आवाज सुनकर वह वहीं पर छिप गया। थोड़ी देर बाद लड़कों ने देखा कि युवक ने करीब 80 फिट ऊंची पानी की टंकी के ऊपर छलांग लगा दिया। लड़कों के शोर मचाने पर मोहल्ले के बाकी लोग वहां इकट्ठा हो गए। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी। नजदीक जाकर देखने पर लड़के का सिर फट गया था और अधिक खून निकलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।