बीएसपी मेनगेटपर कार की तलाशी में 170 किलो कॉपर बरामद
फर्जी गेट पास से घुसते थे प्लांट के अंदर
CG Prime News@भिलाई. बीएसपी प्लांट कें अंदर घुसकर कॉपर चोरी करने वाली गैंग के एक आऱोपी को सीआईएसएफ और भट्ठी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर पकड़ा है। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली। कार के अंदर बनाए गए गुप्त केबिन से 170 किलो कॉपर और केबल बरामद किया। भट्ठी थाना पुलिस को सौप दिया। पुलिस ने आरोपी आरोपी संजय कुमार राठी को गिरफ्तार कर कार समेत कॉपर को जब्त किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 379, 419, 465, 468, 471, 120 बी और छत्तीसगढ़ सुरक्षा अधिनियम की धारा 25, 26 के तहत प्रकरण दर्ज किया। वहीं मामले में फरार गैंग का सरगना लक्ष्मी तांडी की पुलिस तलाश कर रही है।
भट्ठी थाना टीआई विपिन रंगारी ने बताया कि CISF यूनिट ने सूचना दिया। टीम मौके पर पहुंची। कार सीसी 07 सीएन 3846 के चालक नेवई मिनीमाता नगर निवासी संजय कुमार राठी से पूछताछ की। उसने प्लांट के अंदर से कॉपर चोरी करना स्वीकार किया। उसने गैंग का खुलासा करते हुए कहा कि लक्ष्मी तांडी उसे लेकर प्लांट के अंदर घुसा था। ब्लास्ट फर्नेस-8 के पास स्क्रेप से कॉपर केबल को काटा और अपनी कार की केबिन में डाला। इसके बाद बाहर निकल रहा था। चेकिंग में पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
फर्जी गेट पास से गुसता था प्लांट के अंदर
टीआई ने बताया कि संजय ने खुलासा किया कि लक्ष्मी तांडी ने उसे पास के साथ अपनी कार दिया। इसके बाद वह बीएसपी के अंदर घुस गया। तांडी दूसरी गाड़ी से अंदर आया। दोनों ने कापर की चोरी कर बाहर निकले। लक्ष्मी तांडी पूरी एक गैंग तैयार किया है। उसी के साथ प्लांट के अंदर चोरी करते है। चार पहिया और दो पहिया से अंदर घुसते है। फर्जी गेट पास के जरिए गेट से प्लांट के अंदर जाते है। इसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम देते है।