@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@भिलाई. बलौदाबाजार हिंसा के बाद मंगलवार को दुर्ग कलेक्ट्रेट परिसर को भी छावनी में तब्दील कर दिया गया। पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया वहीं बैरिकेट्स भी लगा दिए गए। दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि मंगलवार सुबह सतनामी समाज के लोग बलौदाबाजार हिंसा को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन देने आने वाले हैं। जिसके बाद एसपी ने पूरे परिसर में बल तैनात करवा दिया। सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक परिसर के चप्पे-चप्पे में पुलिस जवान तैनात रहे।’
अप्रिय स्थिति से निपटने तैयार थे जवान
दुर्ग शहर एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि बलौदाबाजार की घटना से सबक लेते हुए एहतियात के तौर पर जवानों को कलेक्ट्रेट परिसर में तैनात किया गया था। ऐसी सूचना मिली थी कि सतनामी समाज के लोग घटना के बाद प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपेंगे। इसलिए किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए जवानों को तैनात किया गया था। दोपहर तीन बजे बाद जवानों को हटा लिया गया। समाज से जुड़ा कोई भी संगठन ज्ञापन सौंपने नहीं पहुंचा था।