2 लाख 15 हजार समन शुल्क वसूले
CG Prime News@भिलाई. वाहन चालक हुड़दंग व लापरवाही करना भारी पड़ सकता है। दुर्ग पुलिस द्वारा सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखेगी। 15 मोडिफाई साइलेंसर और 70 प्रेसर हार्न लगाकर सड़क पर गाड़ी दौड़ाने वाले चालकों को पकड़ा गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 लाख 15 हजार रुपए समन शुल्क वसूल किए।
ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा जिले के अंतर्गत मोडिफाई साइलेंसर, तेज आवाज बुलेट एवं प्रेशर हार्न का उपयोग करने वाले वाहन चालकों पर अभियान कार्रवाई की गई। आज के इस कार्रवाई के दौरान यातायात जोन प्रभारियों के द्वारा अपने अपने क्षेत्र दुर्ग, सुपेला, भिलाई 03, सिविक सेन्टर भिलाई क्षेत्र में कार्रवाई की,जिसमें कुल 85 वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा के तहत कर्रावाई करते हुए मोडिफाई सायलेंसर वाहन चालको के उपर 5000 रूपये एवं प्रेशर हार्न वाले वाहन चालको उपर 2000 रूपये, कुल 02 लाख 15 हजार रूपये वसूला गया। साथ ही मोडिफाई साइलेंसर एवं प्रेशर हार्न को कार्रवाई स्थल पर निकालकर जब्त किया गया और ऐसे वाहन चालकों को भविष्य में ऐसी गलती न करने हेतु समझाइश दी गई।