जशपुर। थाना फरसाबहार क्षेत्र में रहने वाली 32 वर्षीय शादीशुदा महिला की अश्लील तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में फरार चल रहा आरोपी सोलेमान शेख (28 वर्ष), निवासी ग्राम खरीदपुर, थाना सती, जिला मुर्शिदाबाद (प. बंगाल) को जशपुर पुलिस ने उड़ीसा के जिला अंगुल स्थित खम्हार से गिरफ्तार किया है। आरोपी घटना के दिन से ही फरार था और लगातार लोकेशन बदल रहा था। (Accused of making obscene photos of woman viral arrested from Odisha)
घर निर्माण के बहाने हुई पहचान, वीडियो कॉल पर झांसे में लेकर ली अश्लील फोटो
मामला अगस्त 2025 से जुड़ा है, जब प्रार्थिया के ससुराल में घर निर्माण का काम चल रहा था। पलास्तर कार्य के लिए पांच मजदूरों के साथ आरोपी सोलेमान शेख भी काम पर आया था। काम के दौरान उसने प्रार्थिया का नंबर बातचीत के बहाने ले लिया। देखते ही देखते दोनों के बीच व्हाट्सऐप और वीडियो कॉल पर बातचीत होने लगी।
महिला को बिना बताए आरोपी ने वीडियो कॉल के दौरान उसके निजी पलों का स्क्रीनशॉट ले लिया। बाद में जब महिला के पति को बातचीत की जानकारी हुई, तो आरोपी को काम से निकाल दिया गया। इसी बात से नाराज होकर 23 अक्टूबर 2025 को आरोपी ने महिला की अश्लील फोटो इंस्टाग्राम पर वायरल कर दी।
पुलिस की त्वरित कार्यवाही
प्रार्थिया की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 79 और IT Act की धारा 67(A) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी लगातार लोकेशन बदल रहा था, जिस कारण पुलिस कोलकाता तक पहुंची, लेकिन वह वहां से फरार हो गया। इसके बाद टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर जशपुर पुलिस ने उसे उड़ीसा से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी में पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
आरोपी से पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया है। उसके मोबाइल से संदिग्ध डाटा भी जब्त कर जांच की जा रही है। मामले में निरीक्षक संदीप कुमार कौशिक, उपनिरीक्षक सुरजन राम पोर्ते, प्रधान आरक्षक अमरनाथ पैंकरा, रिझन राम और साइबर सेल के आरक्षक संदीप पैंकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि महिलाओं की अश्लील तस्वीरें वायरल करने वाले किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा।