पुलिस का दावा तोड़ेंगे तस्करी की चेन
भिलाई. दुर्ग जिले में ब्राउन शुगर की सप्लाई करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से १५.०२ ग्राम कीमत करीब ८० हजार रुपए जब्त किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने दुर्ग स्टेशन से खपाने के लिए मोहन नगर थाना क्षेत्र में जा रहा था। पुलिस को इसकी भनक लग गई। आरोपी दीपक भारती उर्फ बिक्की को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा २२, २७(ए), ८ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि 10 दिसंबर को दुर्ग स्टेशन रोड में स्थित सीटी क्लब के पास एक युवक ब्राउन शुगर बेचे के लिए घुम रहा है। एसीसीयू और मोहननगर टीन ने दबिश देकर घेराबंदी की। आरोपी यशवंत बेगड़ पिता अरुण बेगड़ (30 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी ली गई तो उसके जेब से 142 पुडिय़ा ब्राउन शुगर मिला। पूछताछ में नागपुर क्षेत्र से ब्राउन शुगर की सप्लाई करने की बात को स्वीकार किया है। मामले में मुख्य सरगना की खोजबीन के लिए एसीसीयू टीम लगी है। बड़े चेन को तोडऩे में सफलता मिल सकती है।
