Wednesday, December 17, 2025
Home » Blog » Accident in railway track :  छत्तीसगढ़ में ट्रेन में चढ़ने के दौरान ट्रैक में फंसा युवक, गाड़ी निकलने से पहले बचाया गया, देखें खौफनाक वीडियो

Accident in railway track :  छत्तीसगढ़ में ट्रेन में चढ़ने के दौरान ट्रैक में फंसा युवक, गाड़ी निकलने से पहले बचाया गया, देखें खौफनाक वीडियो

by CG Prime News
0 comments

बिलासपुर। Accident in railway track रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर एक बड़ा हादसा टल गया। रायपुर से कोरबा जा रही हसदेव एक्सप्रेस में चढ़ते समय एक युवक का पैर फिसल गया और वह ट्रैक के नीचे फंस गया। मौके पर मौजूद यात्रियों की सूझबूझ से युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह बिलासपुर रेलवे स्टेशन का नजारा है, जहां एक अनहोनी होते-होते टल गई।

Accident in railway track हसदेव एक्सप्रेस में हुआ हादसा

रायपुर से कोरबा जाने वाली हसदेव एक्सप्रेस जैसे ही प्लेटफार्म नंबर 2 पर पहुंची, एक युवक ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन और ट्रैक के बीच फंस गया। Accident in railway track कुछ ही सेकंड में यात्रियों ने सूझबूझ दिखाई और युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग यात्रियों की सतर्कता और सूझबूझ की तारीफ कर रहे हैं।

युवक को नहीं आई कोई चोट

गनीमत रही कि इस हादसे में युवक को कोई गंभीर चोट नहीं आई और सही समय पर उसे बचा लिया गया। यह घटना एक बार फिर यात्रियों के लिए चेतावनी है कि यात्रा के दौरान पूरी सतर्कता बरतें। सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को जागरूक कर रहा है। Accident in railway track हालांकि इस संबंध में जब रेलवे के अधिकारियों से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने संबंध में कुछ भी कहने से मना कर दिया, लेकिन जहां स्टेशनों के आगमन और प्रस्थान पर रेलवे सुरक्षा बल की जवानों की तैनाती वहां होती है वहां इस तरह की घटना होना कहीं ना कहीं सुरक्षा बल की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है।

You may also like