Saturday, January 24, 2026
Home » Blog » ACC सीमेंट फैक्ट्री जामुल में करोड़ों के कोयले की हेराफेरी, अच्छी ग्रेड का कोयला लोडकर ड्राइवर सप्लाई करते थे घटिया ग्रेड का कोयला

ACC सीमेंट फैक्ट्री जामुल में करोड़ों के कोयले की हेराफेरी, अच्छी ग्रेड का कोयला लोडकर ड्राइवर सप्लाई करते थे घटिया ग्रेड का कोयला

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. भिलाई के एसीसी अडानी सीमेंट फैक्ट्री (ACC Jamul) में करोड़ों के कोयले की हेराफेरी का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। इस मामले में कंपनी प्रबंधन की शिकायत के बाद पुलिस ने तीन ड्राइवरों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ड्राइवर दीपिका की खदान से अच्छी ग्रेड का कोयला लोड करते थे। बिलासपुर में उसकी जगह घटिया ग्रेड का कोयला बदलकर एसीसी अडानी सीमेंट प्लांट में सप्लाई करते थे।

जुर्म कबूल किया
जामुल पुलिस ने ट्रक ड्राइवर लव कुमार साहू (29 साल) निवासी नवागांव मोहदा बिलासपुर, रूपेश कुमार साहू (21 साल) निवासी नवागांव बिलासपुर और राजेन्द्र प्रजापति (29 साल) निवासी झलफा हीरी बिलासपुर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस जल्द ही मामले में अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करेगी।

मिली थी शिकायत
जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पांडेय ने बताया कि एसीसी सीमेंट कंपनी प्रबंधन ने शिकायत की थी कि एसीसी कंपनी में दीपका की खदान से कोयला मंगाया जाता है। वहां से जो कोयला यहां आता है वो उस ग्रेड का कोयला नहीं होता, जिस ग्रेड का कोयले का वो लोग आर्डर देते हैं। जामुल पुलिस ने 22 जून को शिकायत दर्ज की।

दीपका खदान से निकलते थे ट्रक
पुलिस ने मामले की जांच के दौरान पाया गया कि कोरबा जिले की दीपका खदान से जी 11 ग्रेड का कोयला लोड करके तीन ट्रक ष्टत्र 10 क्चस् 8330, ष्टत्र 11 ्रक्च 7704 और ष्टत्र 04 रुक्र 7645 निकले थे। इसके बाद वो ट्रक जब एसीसी प्लांट पहुंचे तो उसमें लदा कोयला बदलकर खराब क्वालिटी का हो गया। एसीसी प्रबंधन ने पुलिस को बताया कि इस तरह का काम कई महीनों से हो रहा है और उन्हें करोड़ों का चूना लगाया जा चुका है।

You may also like