– जानकारी मिलने पर सुपेला टीआई ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
भिलाई@ CG Prime News. दुर्ग के स्मृति नगर क्षेत्र में शनिवार देर रात एक युवक ने चुनावी शराब के नशे में जमकर हुड़दंग मचाया। कभी राहगिरों को रोककर उनके बाइक की चाबी छिनता तो कभी लोगों के घर का दरवाजा पीटने लगता था, जब उसकी हरकतों से परेशान लोगों ने पुलिस को बुलाया। पुलिस भी उसकी करतूत से परेशान हो गई। शराबी खूद को पुलिस अधिकारियों का दोस्त बताया धौंस जमाने लगा। इतना ही नहीं पुलिस के खिलाफ उसने खुद ही अपने मोबाइल नंबर से 112 को फोनकर पुलिस को भी बुला लिया। 112 की पुलिस मौके पर पहुंची तो उसकी धौंस के आगे भयभीत हो गए। इसकी सूचना सुपेला टीआई को फोन दी गई। सुपेला टीआई सुरेश ध्रुव ने आरोपी को गिरफ्तार उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। तब जाकर लोगों को सुकुन मिला।
सुपेला टीआई सुरेश ध्रुव ने बताया कि बजरंग पारा जुनवानी निवासी संदीप शर्मा (25 वर्ष) की नंदनी में गिट्टी खदान है। शनिवार देर रात लगभग 12.30 बजे वह अपने मोहल्ले पहुंचा और शिवकुमार यादव के घर का दरवाजा जोर-जोर से पीटने लगा। जब घर वाले बाहर निकले तो वह उनके साथ गाली गलौज करने लगा। संदीप काफी नशे में था और झूम रहा था। उसके गाली-गलौज की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग भी इकट्ठा होने लगे। जब लोगों ने उसका विरोध किया तो उनसे खुद को पुलिस अधिकारियों का दोस्त और रिश्तेदार और बताने लगा। उसने लोगों को पुलिसिया कार्रवाई कराने की धमकी दी। हद तो तब हो गई जब उसने खुद ही 112 को फोन करके वहां पर बुला लिया। जब 112 की टीम वहां पहुंची तो उसने उन्हें भी पहुंच बताकर धमकाने लगा। इससे डायल 112 की टीम ने मामले सूचना सुपेला थाने को दी। टीआई सुरेश ध्रुव मौके पर पहुंचे।उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी और संदीप शर्मा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।
चुनावी शराब के नशे में मतवार युवक राहगीरों से छीनी गाड़ी की चाबी
लोगों का कहना था कि इस समय नगरी निकाय चुनाव का दौर चल रहा है। जगह-जगह युवाओं को शराब परोशी जा रही है। उसी शराब के नशे में संदीप मतवार होकर कॉलोनी के लोगों को गाली दे रहा था। इस दौरान उस रास्ते जो भी राहगीर गुजरता वह उसे रोककर उसकी गाड़ी की चाबी भी छानने लगा। यदि कोई उसका विरोध करता तो वह उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की धमकी देता। राहगिरों के साथ काफी देर तक उत्पात मचाता रहा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और थाने ले गई।