आरोपी को कर्ज ने बनाया चोर
CG Prime News@Bhilai.एसीसीयू और सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर एक शातिर आरोपी अशोक साहू को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक ई-रिक्शा और 7 बाइक जब्त किए गए। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उस पर बैंक का कर्ज हो गया। इस कारण वह चोरी करने लगा।
एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि वाहन चोरियों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसे लेकर एसीसीयू टीम को एक्टिव किया गया। टीम ने दुर्ग क्षेत्र में संदिग्धों पर नजर रखनी शुरु की। सुराग मिला कि एक शातिर आरोपी राजनांदगांव ग्राम घुमका निवासी अशोक साहू दुर्ग स्थित गांधी पुतला चौक के पास आया है। वह चोरी की बाइक बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। टीम उसके पीछे पड़ी और उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने 7 बाइक और एक ई-रिक्शा चोरी करना स्वीकार किया।
इन थाना क्षेत्र में की चोरी
सीएसपी मणि शंकर चंद्रा ने बताया कि पूछताछ में उसने चोरी करना स्वीकार किया। उसने रायपुर, सुपेला, पद्मनाभपुर, दुर्ग कोतवाली और राजनांदगांव से चोरी की। आरोपी की निशानदेही पर चोरी की बाइक और ई-रिक्शा को बरामद किया गया। टीआई महेश ध्रुव ने बताया कि आरोपी आदतन है। इसके खिलाफ पूर्व में कोतवाली दुर्ग से कार्रवाई हुई है। राजनंदगांव सिटी कोतवाली क्षेत्र में मोबाइल चोरी का प्रकरण दर्ज है।



