CG Prime News@ जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालूर में संचालित आवासीय विद्यालय पोर्टा केबिन में 12 वहीं की एक छात्रा ने एक बच्चे को जन्म दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात आवासीय विद्यालय में छात्रा के पेट में अचानक असहनीय दर्द हुआ। इसकी जानकरी वहां मौजूद अन्य बच्चों ने स्टाफ को दी। छात्रा को इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने लड़की का प्रसव कराया।
मिली जानकारी के अनुसार जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ है। इधर हॉस्टल में लड़की के गर्भवती होने को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं। वहीं इस घटना के बाद से जिले भर में संचालित आवासीय विद्यालयों की व्यवस्थाओं पर सवाल उठने लगे है। छात्रा के गर्भवती होने और बच्चे को जन्म देने के मामले में बीजापुर कलेक्टर ने हॉस्टल वार्डन अंशु मिंज को निलंबित कर दिया है। शिक्षा विभाग इस मामले की जांच करके विस्तृत रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपेगा।



