पत्थर से भरा डंपर ने राहगिर को कुचला, मौके पर ही मौत

CG Prime news/भिलाई. जामुल बोगदा पुलिस के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में राहगिर की मौत हो गई। नंदिनी की ओर से आ रहे पत्थर से भरा डंपर ने राहगिर को कुचल दिया। इस घटना से गुस्साएं लोगों की भीड़ देख चालक थाना पहुंच गया। मामले में पुलिस ने डंपर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया।

जामुल टीआई याकुब मेनन ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे की घटना है। जामुल बोगदा पुलिया के पास एक व्यक्ति पैदल जा रहा था। उसी समय नंदिनी की ओर से मनीष देवांगन ट्रांसपोर्ट का चालक पत्थर से भरा डंपर को तेज लापरवाही पूर्वक चलाते हुए चालक आया। सामने से पैदल जा रहे युवक पर डंपर चढ़ा दिया। डंपर का पहिया उसके सिर से पार हो गया। इस हादसे में युवक का भेजा बाहर आ गया। उसने मौके पर ही दमतोड़ दिया। सूचना पर डायल 112 की टीम पहुंची। शव को अपने कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी भेजा। वहीं डंपर को थाना में खड़ा कर दिया। चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई की। इधर शव की तलाशी ली गई तो उसके जेब से साइकिल की एक चाबी मिली। अज्ञात शव के वारिशान की तलाश में पुलिस जुटी है।