@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले के कुम्हारी के एक फैक्ट्री में बुधवार को भीषण आग लग गई। कुम्हारी के अकोला स्थित कार्टेल मेडिसिन फैक्ट्री में आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। फैक्ट्री में डिस्पोजल मास्क बनाने का कार्य किया जाता था।
करोड़ों का नुकसान
मिली जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में आग कैसे लगी फिलहाल इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। आग लगने का कारण अभी सामने नहीं आ पाया है। वहीं आग लगने का अंदेशा शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने से फैक्ट्री को करोड़ों का नुकसान हुआ है। आग की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम कमांडेंट नागेंद्र सिंह के नेतृत्व में 15 जवान तत्काल मौके पर पहुंचे। 4 दमकल की गाडिय़ों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
