Monday, December 29, 2025
Home » Blog » छत्तीसगढ़ की डामर फैक्ट्री में भीषण आग, 5 किलोमीटर दूर से दिखा काले धुएं का गुबार

छत्तीसगढ़ की डामर फैक्ट्री में भीषण आग, 5 किलोमीटर दूर से दिखा काले धुएं का गुबार

by CG Prime News
0 comments

रायपुर। राजधानी रायपुर के औद्योगिक क्षेत्र उरला की एक डामर फैक्ट्री में शनिवार की दोपहर भीषण आग लग गई।आग इतनी भयानक थी कि दूर-दूर तक काले धुएं का गुबार छा गया। आग की लपटें काफी दूर तक दिखाई दे रही थी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही 4 से 5 दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया। बताया गया कि आग वेस्टर्न तार प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की फैक्ट्री में लगी थी। इस फैक्ट्री में डामर यानी तारकोल का निर्माण किया जाता है।

आखिर कैसे लगी आग

प्रारंभिक जानकारी में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट को बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और उरला पुलिस मौके पर पहुंची। उरला थाना प्रभारी बीएल चंद्राकर के मुताबिक घटना दोपहर करीब 12 बजे की है। अन्य दिनों की तरह आज भी फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे। उसी दौरान अचानक आग लग गई। फैक्ट्री के भीतर काफी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग काफी तेजी से फैलने लगी।

हताहत होने की सूचना नहीं

इसे देख वहां काम कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। मजदूर तत्काल ही फैक्ट्री से बाहर निकल गए। इसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई। देखते ही देखते आग पूरे फैक्ट्री में फैल गई। जिससे काले धुएं का गुबार उठने लगा। काले धुएं का गुबार देखकर आसपास की फैक्ट्रियों में भी हड़कंप मच गया था।

दमकल कर्मियों की घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फैक्ट्री में आग लगने से काफी नुकसान हुआ है। हालांकि राहत की बात यह है कि फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

ad

You may also like