@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले एक श्रद्धालु को वृंदावन में एक अनियंत्रित कार ने ठोकर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना मथुरा के कोतवाली थाना वृंदावन क्षेत्र की है। जहां सोमवार की दोपहर अनियंत्रित कार ने परिक्रमा कर रहे दुर्ग जिला निवासी 66 वर्षीय मदन शाह को टक्कर मार दी। हादसे में श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और परिजनों को घटना की सूचना दी।
देवरहा बाबा घाट के समीप हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग जिला निवासी मृतक 66 वर्षीय मदन शाह अपने परिवार, बेटी दामाद के साथ मथुरा वृंदावन दर्शन करने गए थे। सोमवार को मदन शाह वृंदावन की अकेले परिक्रमा करने के लिए निकले थे। मदन शाह जैसे ही देवरहा बाबा घाट की तरफ पहुंचे कि तभी पीछे से आ रही अनियंत्रित कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में मदन शाह की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के देवरहा बाबा घाट पर हुआ।
पुलिस ने उठाया फोन
मृतक के दामाद नितिन ने बताया वह करीब 12 बजे होटल पहुंचे तब उन्होंने अपने ससुर को फोन किया। ससुर का फोन किसी पुलिस कर्मी ने उठाया। जिस पर हादसे की जानकारी दी गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार के सभी लोग अस्पताल पहुंचे। जहां पता चला कि उनकी मृत्यु हो गई है। नितिन ने बताया उनके ससुर हेड मास्टर से रिटायर हुए थे।