RTO ने दो दिन में पकड़े कामर्सियल बसे, बिना परमिट दौड़ रही थी सड़क पर

– RTO की लगातार कार्रवाई, कन्डेक्टर को अब बनाने पड़ेंगे लाइसेंस

CG Prime News@भिलाई. परिवहन आयुक्त के आदेश पर दुर्ग आरटीओ ने नियम के विरुद्ध चलने वाली बसों की चेकिंग में पकड़ा है। बसों में कई खामियां मिलने पर चालानी कार्रवाई की। आरटीओ ने बिना परमिट, फिटनेश, बीमा, चालक लाइसेंस व वर्दी, ओवर लोडिंग और समय सारिणी की बारिकी से जांच की। दो दिनों की कार्रवाई १३३ बसों की जांच में ४५ बचों में खामिया मिली। परिवहन टीम ने बसों के संचालकों से ३० हजार रुपए चालन वसूल किए। इसी तारतम्य में बसों की डेटा एकत्र कर मुख्यालय को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

दुर्ग आरटीओ अनुभव शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार से निरीक्षक विष्णु ठाकुर ने अपनी टीम के साथ अभियान चलाया। जगह- जगह चेकिंग प्वाइंट बनाकर कार्मशियल बसों की जांच शुरु की। सुबह से लेकर रात ९ बजे तक वाहनों को रोककर उनके दस्तावेजों करी जांच की। शुक्रवार को १३३ कामर्शियल बसों समेत अन्य वाहनों को चेक किया गया। इस दौरान ४५ वाहनों में खामिया मिली, जो रुल्स का उल्लंघन कर सड़क पर वाहनों को दौड़ा रहे थे। आरटीओ अनुभव शर्मा सभी पालियों में जांच करने वाली टीम के पास पहुंचे। एआरटीओ रविंद्र ठाकुर, निरीक्षक विष्णु ठाकुर, टीएसआई शशिकांत बंजारे, सिद्धार्थ पटेल समेत पूरा स्टॉफ की अलग-अलग पालियों में ड्यूटी लगाई गई। २४ घंटे सघन जांच की जा रही है।

23 से 25 तक चलेगा अभियान

आरटीओ निरीक्षक विष्णु ठाकुर ने बताया कि २३ से २५ जून तक अभियान चलाया जा रहा है। पहले दिन १३३ बसों की जांच की। ३२ में खामिया मिली। दूसरे दिन १३४ बसों की जांच की। १३ बसों में खामिया मिली। एक बस बिना परमिट चलाई जा रही थी। उसकी जब्ती की गई। दो दिन की कार्रवाई में ३५ हजार समन शुक्ल वसूल किया गया। आरटीओ अनुभव शर्मा ने बताया कि मुख्यालय के आदेश में अभियान चलाकर बसों की जांच की जा रही है। बसों की सूची भेजना है। पहले दिन बसों में चालक बिना वर्दी के मिले। इस कार्रवाई का असर यह हुआ कि दूसरे दिन चालक और कंडेक्टर वर्दी में नजर आए। यह कार्रवाई 25 जून तक जारी रहेगी।