Monday, December 29, 2025
Home » Blog » स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम मॉडल कॉलेज हो रहा तैयारी, IIIT-IIT शीर्ष इंजीनियरिंग व टेक्निकल कॉलेज के इन्फ्रास्ट्रक्चर से लिया इनपुट

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम मॉडल कॉलेज हो रहा तैयारी, IIIT-IIT शीर्ष इंजीनियरिंग व टेक्निकल कॉलेज के इन्फ्रास्ट्रक्चर से लिया इनपुट

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

– अत्याधुनिक लैब, लाइब्रेरी और इंटरनेट सुविधा से लैस होगा

CG Prime News@दुर्ग. कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा बुधवार को धनोरा में निर्माणाधीन जिले के प्रथम स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम मॉडल कॉलेज के निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने अधिकारियों से कॉलेज के संबंध में जानकारी ली। ले-आउट के अनुसार कॉलेज का निर्माण हो रहा है या नहीं। इस पर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। जहां संबंधित अधिकारियों ने बताया कि आईआईआईटी और आईआईटी जैसे शीर्ष इंजीनियरिंग व टेक्निकल कॉलेज के इन्फ्रास्ट्रक्चर और टेक्नॉलाजी का इनपुट लेकर कॉलेज को सर्वसुविधा युक्त बनाया जा रहा है।

कलेक्टर ने कॉलेज में लैब, लाइब्रेरी और इंटरनेट सुविधा को अत्याधुनिक सुविधा से लैस करने पर जोर दिया। उन्होंने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को कॉलेज में बेडमिंटन, टेबल टेनिस, चैस, शतरंज, कैरम व अन्य इंडोर गेम्स उपलब्ध कराने की बात भी कही, ताकि पढ़ाई के अतिरिक्त बच्चों का सर्वांगीण विकास हो। उन्होंने फिजिक्स, केमेस्ट्री व जीवविज्ञान से संबंधित लैब को तय मानकों के आधार पर बनाने के लिए कहा। ताकि विद्यार्थी पढ़ाई के प्रैक्टिकल एप्रोच से अपने आपको जोड़ सके। इसके साथ ही उन्होंने निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने की बात कही है। ताकि विद्यार्थी यहां एडमिशन लेकर अपने उज्जवल भविष्य की दिशा में आगे बढ़ सके। इस अवसर पर दुर्ग डीएफओ शशि कुमार, नगर निगम आयुक्त रोहित व्यास, प्रशिक्षु आईएस लक्ष्मण तिवारी, अभय जयसवाल जिला शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।

ad

You may also like