Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » राजीव युवा मितान क्लब: महिलाओं ने मनाया नववर्ष मिलन समारोह

राजीव युवा मितान क्लब: महिलाओं ने मनाया नववर्ष मिलन समारोह

by cgprimenews.com
0 comments

CG Prime News@भिलाई. सेक्टर-6 (पूर्व) वार्ड -61 राजीव युवा मितान क्लब ने रविवार को नववर्ष और मकर संक्रांति पर्व को धूमधाम से अम्बेडकर भवन, सेक्टर-6 में मनाया। विभिन्न क्षेत्रों से क्लब में जुड़ी महिलाओं ने मनमोहक प्रस्तुति दी। सेल्फी प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में CG अंतव्यवसायी वित्त विकास निगम की अध्यक्ष राज्य मंत्री नीता लोधी थी। विशिष्ठ अतिथि विधायक प्रतिनिधि एकांश बंछोर रहे। कार्यक्रम में वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों से क्लब में जुडी 200 से अधिक महिलाओं के समूह ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया, जिनमें महिलाओं ने आदिवासी संगीत “महुवा झरे” पर नृत्य और छत्तीसगढ़ी नाच और पंजाबी संगीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी। वहीं दूसरी ओर विभिन्न खेलकूद जैसे म्यूजिकल चेयर गेम, बॉलीवुड पजल्स गेम, एक्टिंग प्रतिभा दिखाने गेम, महिलाओं का रेम्प वाक और रंगोली विथ सेल्फी प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। विशेष अतिथि में राजीव युवा मितान क्लब भिलाई के समन्वयक सौरभ दत्ता, नगर पालिका निगम भिलाई के पार्षद एवं एमआईसी सदस्य साकेत चंद्राकर, पार्षद व एमआईसी सदस्य मालती ठाकुर, पार्षद सुभद्रा सिंह उपस्थित हुए।

इस मौके पर आयोजन समिति में राजीव युवा मितान क्लब के प्रभारी पूर्व (पार्षद एवं एमआईसी सदस्य) सूर्यकांत सिन्हा, पार्षद सेवन कुमार ठाकुर, नागेंद्र गुप्ता, आकाश हांडे, विवेक धवन, मकसूद खान, फ़ैयाज़, नितीश चौरसिया शुभम नायक, मुकेश समेत अन्य शामिल रहे।

ad

You may also like