- -ऑनलाइन ठगी का पुरा गिरोह सक्रिय
CG Prime News@भिलाई. रायपुर कंपनी उरला सुरक्षा प्रभारी संजय कुमार सिंह बीमा पालिसी के ज्यादा पैसे की लालच में आकर 27 लाख 285 रुपए ठगी के शिकार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
भिलाईनगर टीआई राजेश साहू ने बताया कि एचएससीएल कालोनी रुआबांधा निवासी संजय कुमार सिंह (59 वर्ष) श्रीबजरंग पावर एमड इस्पात लिमिटेड कंपनी उरला रायपुर में सुरक्षा प्रभारी है। 13 जनवरी को शिकायत की है कि मोबाइल पर ठग ने फोन किया। उसनवे बताया कि 35 हजार रुपए भारती हेक्सा लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी मेच्योर्ड हो गई है। 84 हजार रुपए मिलेगा। उस ठग के बातों पर भरोषा कर लिया। ठग ने अर्चना त्यागी से बात कराई। इसके बाद अर्चना त्यागी ने 10 हजार 190 रुपए जमा करना को कहा। 100 रुपए कटकर बाकी आपके पॉलिसी में वापस कर दी जाएगी। उसके झांसे में आकर 10 हजार 190 रुपए खाते में जमा कर दिया।
अकाउंट अपडेट कराने के बहाने की ठगी
16 जनवरी को तीसरा ठग अंकित डागर ने कॉल किया। उससे कहना कि अर्चना मैडम फाइल भेजी है। बैंक एकाउंट अपडेट करना होगा। इसके लिए 15 हजार 765 रुपए जमना करना होगा। जिसमें 500 रुपए काटकर बाकी आपके अकाउंट में आ जाएगा। उसके झांसे में आ गया। इस तरह अलग-अलग किश्तों में यूपीआई, एनईएफटी के माध्यम से 27 लाख 285 रुपए ठगी कर डाला। अब उसका फोन उठाना बंद कर दिया। तब उसे ठगी का एहसास हुआ।