भिलाई@CG Prime News. उतई आरटीसी सीआईएसएफ आरक्षक (जेडी) भर्ती बोर्ड की परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपी सत्यपाल सिंह खुद एसएससी (स्टाफ सलेक्शन कमीशन) में फेल है, लेकिन पैसे लेकर जिन चार लोगों के बदले परीक्षा दिलवाई वे चारों पास हो गए। पूछताछ में आरोपी ने जब यह बात बताई तो पुलिस भी चौंक गई। पास होने वाले होने वाले चारों युवक फर्जीवाड़ा का भंडाफोड़ होने के बाद फरार हो गए हैं। लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल परीक्षा में शामिल होने आए अभ्यर्थी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। यह बात चारों को पता चल गया तो चारों घर से भाग गए।

एएसपी संजय ध्रुव व पाटन एसडीओपी देवांश सिंह राठौर ने बुधवार को पत्रवार्ता में बताया कि सीआईएसएफ की आरक्षक भर्ती परीक्षा में धोखाधड़ी में शामिल एजेंट व साल्वर को पकड़ा है। इसमें आगरा निभौरा साकिन शाहाबिद निवासी एजेंट नत्थीलाल वर्मा (20) और आगरा फतेहाबाद साकिन खंडेर निवासी सत्यपाल सिंह (24) को यूपी से गिरफ्तार कर पुलिस की टीम ले आई है। इसके पहले इस गिरोह के सरगना सहित 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अभी मास्टर माइंड एसएफ का जवान डीएस तोमर समेत पांच फरारी काट रहे आरोपियों की तलाश जारी है
एएसपी ने बताया कि आरोपी सत्यपाल सिंह आरक्षक जीडी परीक्षा में मूल आवेदक उदयभान सिंह, रॉबिन सिंह, सुनील सिंह और धर्मपाल सिंह के स्थान पर स्वयं उपस्थित होकर परीक्षा दिलवाया था। परीक्षाएं अलग-अलग तिथि में हुई थी। उन्होंने बताया कि एजेंट नत्थीलाल और सत्यपाल सिंह नहीं भागे। उन्हें यह भरोसा था कि उनका नाम कहीं पर नहीं है, इसलिए वे बच जाएंगे। जांच में पुलिस को इनकी संलिप्तता का पता चल गया था। फतेहाबाद गई टीम ने यूपी पुलिस की मदद से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468,120 बी के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई। इस मामले में फरार धर्मवीर सिंह तोमर, उदयभान सिंह, रॉबिन सिंह, सुनील सिंह और धर्मपाल सिंह की पतासाजी की जा रही है। डीएस तोमर एसएफ 17वीं बटालियन भिंड का जवान है।

गांव के कई बेरोजगारों को ठगा, थाना में रिपोर्ट
एसडीओपी राठौर ने बताया कि वहां के ग्रामीणों ने नत्थीलाल के खिलाफ शिकायत की है। वह गांव के कई लोगों को नौकरी के नाम पर ठग चुका है। वह पैसा लेकर गायब हो जाता है। किसी की नौकरी नहीं लगाई। वह खुद छठवीं पास है। फतेहाबाद के ग्रामीणों को जब पता चला कि नत्थीलाल पकड़ा गया है तो दर्जन भर ग्रामीण थाना पहुंच गए। पुलिस में शिकायत की और बताया कि नत्थीलाल आर्मी, सीआईएसएफ समेत अन्य विभागों में नौकरी लगाने का झांसा देता है। पैसा वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देता है।

