– मोहन नगर पुलिस ने दो आरोपी, वहीं रात तक खुर्सीपार पुलिस ने चार आरोपियों को दबोचा
भिलाई@ CG Prime News. नशा के खिलाफ दुर्ग पुलिस का अभियान सफल की ओर अग्रसर हो रहा है। लगातार दो दिन में दो थाना क्षेत्रों की पुलिस ने अपने इलाकों को ना के सौदागरों के खिलाफ जबरदस्त हंटर चलाया। सोमवार सुबह तक मोहन नगर पुलिस ने प्रतिबंधित टैबलेट के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं रात तक खुर्सीपार पुलिस ने टैबलेट से भरा करीब 7 कार्टून को बरामद किया है। इसमें आरोपी एक महिला, मेडिकल संचालक समेत पांच आरोपी हिरासत में बताए जा रहे है। पुलिस आज मामले का खुलाशा करेगी।
सिटी एएसपी संज ध्रुव ने बताया कि एसएसपी बीएन मीणा के निर्देश पर नारकोटिक्स टीम का गठन किया गया है। थानों से सामंजस्य बनाकर नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा रहा है। मोहन नगर थाना क्षेत्र में रविवार और सोमवार दो दिन में महिला समेत तीन आरोपियों को प्रतिबंधित दवाओं के साथ गिरफ्तार किया गया। इधर रात तक खुर्सीपार टीआई दुर्गेश शर्मा ने नशीली टैबलेट का जखिरा पकड़ा है। इसमें आरोपी महिला शफक बानो के साथ मेडिकल संचालक समेत पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है। आरोपियों के कब्जे से प्रतिबंधित टैबलेट से भारा करीब 7 कार्टून को जप्त किया है। लगातार शिकायतें मिल रही थी कि नशे की गोलियां सप्लाई कर आरोपी आने वाली पीढ़ियों को बरबाद कर रहे थे।

दो आरोपी गिरफ्तार
टीआई जितेंद्र वर्मा ने तालपुरी एवं तकियापारा दुर्ग निवासी आरोपी जसपाल उर्फ सोनू सिंह और सोहेल सोलंकी तो गिरफ्तार किया। आरोपी ओव्हर ब्रिज के नीचे बरगद पेड़ के पास सिकोला भाठा में नीला एवं खाकी रंग के कार्टून के अंदर नशीली टेबलेट एवं कैप्सूल को लेकर बैठे है। सीएसपी जितेन्द्र कुमार यादव ने नेतृत्व में मौके पर दबिश दी। आरोपी जसपाल उर्फ सोनू सिंह (39 वर्ष) और सोहेल सोलंकी (23 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की तलाशी ली गई तो अंदर नशीली टेबलेट एवं कैप्सूल पाया गया।
