JioMart के कर्मचारी से चाकू की नोक पर लूट, आरोपियों ने 10 हजार 500 छीनकर भागे जुर्म दर्ज

भिलाई@ CG Prime News. छावनी सेक्टर-11, जोन-1, शॉप-6 निवासी जियो मार्ट( JioMart) कर्मचारी प्रदीप कुमार साहू (23 वर्ष) दिनदहाड़े लूट का शिकार हो गया। स्वीपर मोहल्ले में रहने वाले बदमाशों ने उसका रास्ता रोकर गर्दन में कटरनुमा चाकू टिका दिया। इसके बाद उसके जेब से 10 हजार 500 रुपए लूट कर भाग गए। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी एस सुधीर और उसके साथी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।

छावनी थाना पुलिस ने बताया कि 7 दिसंबर को दोपहर को प्रदीप कुमार अपने दोस्त निखिल के साथ स्कूटी से पावर हाउस मार्केट गया था। वहां उसने महावीर किराना स्टोर से आर्डर और वसूली की राशि लिया। इसके बाद वह हंसराज किराना स्टोर गया। दोपहर करीब 2 बजे वहां से घर लौट रहा था। कैंप-1 रोड में तालाब के पास स्थित मंदिर के पास पहुंचा। जहां आरोपी एस सुधीर और उसका साथी बाइक से पहुंचे। उन्हें रोक लिया। इसके बाद उन लोगों ने उनके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। अचानकर जेब से कटरनुमा चाकू निकाला और प्रदीप की गर्दन में टिका दिया। इसके बाद प्रदीप की जेब से 10 हजार 500 रुपए निकाले और मौके से फरार हो गए।

रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद बदमाशों से डर रहा प्रार्थी

घटना के बाद प्रदीप और उसका साथी थाना पहुंचे। पुलिस को घटना की जानकारी दी। दूसरा युवक आरोपी एस सुधीर को पहचान लिया था। इस लिए नामजद रिपोर्ट की। जब पुलिस ने सुधीर के घर पहुंची तो वह फरार था। लूट की इस घटना से प्रदीप बहुत डरा हुआ है। टीआई विशाल सोम ने बताया कि शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट हुई है। आरोपी बदमाश किस्म का है। बहुत जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।