स्वास्थ्य कर्मी को पटाखा फोड़ने से मना किया तो युवकों ने मारपीट कर चाकू से कर दिया प्राणघतक हमला

– तीन आरोपी गिरफ्तार, एफ फरार

दुर्ग@ CG Prime News. पटाखा दुकान के पास पटाखा फोटने से मना करना स्वास्थ्य कर्मी को भारी पड़ा। तीन युवकों ने मिलकर स्वास्थ्य कर्मी से गाली गलौच करते हुए चाकू से हमला कर भाग गए। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार जारी है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शैलू ढीमर, राहुल सेन और एक नाबालिक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ धारा ३०७ के तहत जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की। एक फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।

कोतवाली टीआई भूषण एक्का ने बताया कि घटना 5 नवम्बर रात 10.30 बजे की है। पद्मनाभपुर सांई मंदिर के पास कसारीडीह निवासी वैभव कुमार गुप्ता (23 वर्ष) की शिकायत पर जुर्म दर्ज किया। वह अपने दोस्त शाहरूख करैशी की फटाखा दुकान के पास गांधी चौक मनमोहन होटल के सामने खडा था। उसी समय ढीमर पारा निवासी आरोपी शैलू ढीमर, अपने दोस्त राहुल सेन के साथ कुरैशी फटाखा दुकान पहुंचा। वह फटाखा खरीदकर दुकान के सामने ही बम फोडऩे लगा। वैभव और शाहरूख ने उन्हें मना किया और कहा कि यहां दुकान है, दुर्घटना हो सकती है। लेकिन शैलू और राहूल सेन ने विवाद कर लिया और गाली गलौच करने लगे। जब वैभव ने उन्हें गाली गलौच से मना किया तो शैलू एवं राहुल सेन मारपीट पर उतर गए। विवाद बढऩे पर उन्होंने अपने मोहल्ले के ओंकार ढीमर व अन्य को वहां बुला लिया। इसके बाद सभी मिलकर वैभव और शहरुख की जमकर पिटाई की।

चाकू से वैभव पर किया जानलेवा हमला

पुलिस ने बताया कि विवाद बढ़ा तो ओंकार ढीमर ने चाकू निकाला और वैभव पर जानलेवाहमला कर दिया। जब वैभव बीच बचाव करने लगा तो ओंकार ने उसके बाए पैर की जांघ में चाकू घोप दिया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में एक आरोपी फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।