भिलाई में मालगाड़ी ने ट्रक की मारी ठोकर, बाल-बाल बचा ड्राइवर

ट्रेन पायल की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला

भिलाई@CG Prime News. फाटक विहीन रेलवे क्रासिंग पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। ट्रांसपोर्ट नगर हाथखोज के फाटक विहीन रेलवे क्रासिंग को जल्दी पार करने की कोशिश में एक ट्रक मालवाहक ट्रेन की चपेट में आ गया। वो तो गनीमत रही कि ट्रेन धीरे थी। लोको पायलट ने अपनी सूझबूझ से रोका, जिससे ठोकर लगते ही ट्रक दूसरी तरफ घूम गया। बीच रेलवे ट्रैक में फंसे ट्रक ड्राइवर की जान बाल-बाल बच गई। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर रेलवे ट्रैक पर ही गाड़ी छोड़कर भाग हो गया है ।

घटना मंगलवार सुबह 10.50 बजे हथकोज ट्रांसपोर्ट नगर की है। सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी संजय ध्रुव और भिलाई तीन टीआई विनय सिंह बघेल अन्य पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पहुंचे। पोकलैंड की सहायता से ट्रक को खींचकर रास्ते से हटाया गया, ताकि आवागमन सुचारू रूप से चल सके। ट्रक महाराष्ट्र की है, घटना के समय ट्रक खाली था, जबकि ट्रेन में भिलाई स्टील प्लांट का कच्चा माल जो नंदिनी माइंस से लोड हुआ था वो भरा हुआ था।

लोको पायलट की सूझबूझ से बची जान

भिलाई स्टील प्लांट की ओर जा रही मालगाड़ी के लोको पायलट ने फाटक विहीन रेलवे क्रासिंग को दूर से देख लिया था। उसने समय रहते ट्रेन की रफ्तार धीमी कर दी। ट्रक को रेलवे ट्रेक में देखकर लोको पायलट ने सूझबूघ् दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। जिससे ट्रक में सवार चालक की जान बच गई। इस घटना की वजह से लगभग 1 घंटे तक ट्रैक के दोनों ओर वाहनों की भीड़ लग गई। पुलिस की कोशिशों के बाद यातायात सामान्य हुआ। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी।