– सीसीटीवी कैमरे में आरोपी कैद
भिलाई@CG Prime News. दुर्ग भिलाई के सूर्या एजीडेंसी में चोरों ने एक ही रात में तीन फ्लैट को निशाना बनाया। एक फ्लैट का ताला तोड़कर 15 लाख रुपए का माल समेट ले गए। वहीं दो फ्लैट में भी सेंधमारी की। सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों की करतूत कैद हो गई है, हांलाकि पुलिस 4 से 5 लाख रुपए की चोरी होना बता रही है। त्योहारी सीजन में इन बड़ी चोरियों ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है। हांलाकि पुलिस दिपावली त्योहार को लेकर कड़े़ सुरक्षा व्यवस्था की दावा कर रही है। फिलहाल पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
स्मृति नगर सूर्या रेसीडेंसी गोल्ड-110, ब्लाक सी निवासी ओडिसा की नीलांचल इस्पात लिमिटेड कंपनी से सेवानिवृत्त विनय कुमार पारूथी (50 वर्ष) ने बताया कि 26 व 27 अक्टूबर की दरमियानी रात घर में चोरी हुई। तीन माह से परिवार के साथ बैंगलूर गया था। पत्नी ने ज्वेलरी को लॉकर में रखी थी। 28 अक्टूबर सुबह 7 बजे पड़ोसी परम देव सिंह दोगरा ने मोबाइल से सूचना दी। घर में चोरी हो गई है। इसके अलावा सी-ब्लॉक के 4 फ्लोर के क्वार्टर- 401, 408 में चोरी हो गई है। 28 अक्टूबर रात बैंगलूर से पत्नी के साथ घर पहुंचा। घर के अंदर जाकर देखा तो आलमारी के पूरा सामने बिखरा हुआ मिला। लॉकर में रखी ज्वेलरी सामान बैग और अन्य सामान पलंग के ऊपर बिखरा पड़ा हुआ था। लॉकर से ज्वेलरी में 10 ग्राम की 4 सोने की चैन, एक सोने का नेकलेस सेट, 15 ग्राम सोने की चैन, 10 ग्राम सोने का सेट, 25 ग्राम सोने का कड़ा, 30 ग्राम सोने का कड़ा, 14 जोड़ी कान का 30- 40 ग्राम 2 सोने का अंगूठी, 15 ग्राम डायमंड रिंग, 2 प्लैटिनम रिंग, एक चांदी का गिलास, एक चांदी की कटोरी, 3 चांदी का सिक्का, सोने व चांदी का एंकलेट, एक चांदी समेत अन्य सामग्री चोरी कर ले गए।
इन फ्लैट के मालिक नहीं पहुंचे, पड़ोसी ने दर्ज कराई रिपोर्ट
परचित बीएसपी कर्मी ने शिकायत की है कि अगस्त 2021 से नंदिता सेन गुप्ता हैदराबाद गई है। मकान का चाबी उन्हें दिया था। 401 एवं 408 के पड़ोसियो से पता चला कि उक्त दोनो मकानों में चोरी हो गई है। उक्त चोरिया 26 व 27 अक्टूबर की दरमियानी रात में हुई है। चोरी कितने की हुई है, मकान मालिकों के आने पर जानकारी होगी।
कातुल बोर्ड से ई-रिक्सा शोरुम से १ लाख ९५ हजार की चोरी
न्यू छत्तीसगढ़ ई-रिक्शा सेंटर से बटालियन परिसर कातुल बोर्ड में ई-रिक्शा यो बाइक का शोरूम में चोरी हो गई। जिसकी कीमत 1 लाख 95 हजार आकी है। 28 अक्टूबर रात 8 बजे संचालक राजेश कोटवानी (50 वर्ष) ने शोरूम को बंद करके अपने घर पोलसाय दुर्ग चले गए। दूसरे दिन सुबह 9 बजे खोला तो देखा शटर का ताला टूटा हुआ था।
पेटी से पर्स समेत 25 हजार नकद चोरी
कोसानाला मराठी मोहल्ला सुपेला शेख समीर (28वर्ष) के घर में चोरी हो गई। वह ट्रासपोंर्टिग लाइन में काम करते है। 29 अक्टूबर तक इकट्ठा करके एक गुलाबी रंग के लेडिस पर्स में 25 हजार रुपए जमापूंजी रखा था। इससे दिपावली त्योहार मनाएंगे। त्योहार से पहले ही चोरों ने घर में सेंधमारी कर पर्स को पार कर दिए। सुपेला टीआई सुरेश ध्रुव ने बताया कि तीन फ्लैटों में 4 से 5 लाख रुपए की चोरी हुई है। घटना स्थल का मुआयना किया, आरोपियों के तरिकाए वारदात से बाहरी गिरोह का इनवॉल्मेंट लग रहा है। मामले में जुर्म दर्ज कर जांच की जा रही है।

