भिलाई@CG Prime News. लूट सब्जी व्यवसायी पर चाकू से हमला कर लूट करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक मोबाइल, 500 रुपए और दो पहिया वाहन बरामद किया। पुलिस ने आरोपी विनय ध्रुव, राजकुमार ढिमर और संतोष ढिमर के खिलाफ धारा 394 के तहत जुर्म दर्ज किया है। न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
छावनी सीएसपी विश्वास चंद्राकर ने बताया कि 5 जून को सावत निषाद ने शिकायत किया, वह घुघवा से डॉक्टर के पास से इलाज कराकर घर लौट रहा था। रात्र करीब 10 बजे उरला मेन रोड पर उसे रोका और पहले मारपीट की। फिर चाकू से सिर पर हमला किया। दोपहिया मालवाहन और नकदी लूटकर भाग गए। भिलाई तीन टीआई विनय सिंह बघेल के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की। इस बीच सुराग मिला कि ग्राम देवबलौदा निवासी विनय ध्रुव (40 वर्ष), राजकुमार ढिमर (20 वर्ष) और संतोष ढिमर (21 वर्ष) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में लूट की घटना को स्वीकार किया। आरोपियों के खिलाफ धारा 394 के तहत जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की गई।