– विधायक ने कहा लोग पीला पानी की शिकायत कर रहे त्वरित निराकरण हो
दुर्ग@CG Prime News. एक तरफ कोरोना संकट से पूरा दुर्ग जिला जूझ रहा। वहीं दूसरी ओर भिलाई स्टील प्लांट के टाउनशिप में पीले रंग के पेय जल की सप्लाई से लोग परेशान है। इस समस्या की निवारण को लेकर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे और भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव मरोदा नेवई बीएसपी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां बीएसपी के अधिकारियों ने कांच की ग्लास और स्टील की बाल्टी में पानी रखकर उसकी शुद्धता के बारे में जानकारी दी कि पानी शुद्ध और बैक्टेरिया मुक्त है। जो पानी में पीलापन रंग की बात है वह भी समस्या धीरे-धीरे दूर हो जाएगी।
गौरतलब है कि विधायक देवेन्द्र यादव कलेक्टर के साथ दूसरी बार बीएसपी के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचे। पहली बार नगर निगम के एक्सपर्ट को लेकर गए थे। उस समय बीएसपी जलप्रबंधन के अधिकारियों ने पानी की गुणवत्ता के बारे में अवगत कराया था। दूसरी बार कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे के साथ पूरे बीएसपी वाटर ट्रिटमेंट प्लांट नेवई का दौरा किया। कलेक्टर ने कहा जनता को साफ पेयजल उपलब्ध कराना सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। इसमें किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए। एक सप्ताह के भीतर टाउनशिप में साफ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें।तात्कालिक रूप से प्री क्लोरिनेशन करें, साथ ही ग्रेट-4 एलम की सही मात्रा में उपयोग करें। तीन दिन के लिए एलम भिलाई निगम की ओर से उपलब्ध करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस फिल्टर प्लांट को अपडेट किए जाने की जरूरत है। अभी अमृत मिशन के अंतर्गत जो फिल्टर प्लांट बने हैं, उनकी टेक्नालाजी काफी नई है। उसका पानी शुद्ध और रंग भी साफ रहता है। वहां का निरीक्षण कर इसी तरह की आधुनिक तकनीक फिल्टर प्लांट में लगाएं। विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा कि टाउनशिप की बड़ी आबादी को इस फिल्टर प्लांट से पानी की सप्लाई की जाती है। लोग पानी के रंग को लेकर शिकायत कर रहे हैं। कम से कम स्वच्छ और शुद्ध पानी तो रहवासियों को मिले। इसके लिए प्रबंधन को त्वरित कार्य करना होगा। इस दौरान ईई पीएचई समीर शर्मा, बीएसपी जलप्रबंधन के अधिकारी एवं निगम के अधिकारी मौजूद थे।
बीएसपी अधिकारियों ने कहा पानी की शुद्धता में कोई कमी नहीं, पानी का रंग कुछ समय बाद ठीक हो जाएगा
बीएसपी के जलप्रबंधन अधिकारियों ने उन्हें बताया कि यह वाटर ट्रिटमेंट प्लांट अपग्रेट प्लांट है। पानी की गुणवत्ता सही है और यह पूरी तरह बैक्टीरिया मुक्त है। पानी शुद्धता को लेकर पानी से भरी गिलास को दिखाया। यह भी बताया कि पानी की राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक के अनुरुप सप्लाई की जा रही है। रही बात पानी के रंग की वह भी धीरे-धीरे ठीक हो जाएगा। यह पानी किसी प्रकार की बैक्टेरियायुक्त नहीं है।