दुर्ग@CG Prime News. जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप और पुलिस व प्रशासन की डर से समूह में होली खेलते हुए जनता नजर नहीं आई। लोगों ने इस बार सुरक्षित तरीके से होली मनाई। होली में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए घर में ही रहना बेहतर समझा। हालांकि पुलिस और जिला प्रशासनिक अधिकारियों की टीम इस बार सघन मॉनिटरिंग कर रही थी कि लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।
दरसल चौक चौराहों पर असामाजिक तत्वों के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने सख्त निर्देश दिए गए थे। कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने स्पष्ट कहा था कि कोई भी धारा 144 का उल्लंघन करते हुए समूह में दिखे तो उसे सीधे जेल भेजने की कार्रवाई की जाए। एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने चप्पे चप्पे पर जवानों को तैनात करा दिए।एएसपी,सीएसपी,टीआई सभी अपने दल के साथ नजर आए, इस सख्ती का अच्छा असर दिखा। शहर में मूवमेंट काफी कम देखी गई। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यह सबसे आवश्यक है कि लोगों की गतिशीलता कम हो।
त्योहार में कोरोना संक्रमण बढने की आशंका
त्यौहारों के मौके पर इस बात की आशंका होती है कि लोगों की मूवमेंट काफी बढ़ जाती है इंसीडेंट कमांड यूनिट के सदस्यों के द्वारा आज पूरे जिले भर में हॉटस्पॉट का एवं महत्वपूर्ण बाजारों चौक चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण किया गया, जिन लोगों ने मास्क नहीं पहना था, उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई। इसी तरह कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा की गई है।