Big Breaking : भिलाई तीन साबुन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान

– दमकल कर्मियों ने 7 घंटे में आग पर काबू पाया

भिलाई@CG Prime News. उमदा जय शिव शंकर सोप इंड्रस्ट्री में रविवार रात 7.30 बजे भीषण आग लग गई। दुर्ग नगर सैनिक, बीएसपी और जेके लक्ष्मी सीमेंट कंपनी के दमकल कर्मी पहुंचे। आग की लपटे इतनी भीषण थी कि 800 लीटर फोम लगे। करीब 7 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आगजनी में कंपनी का करोड़ों का नुकसान बताया जा रहा है।

भिलाई तीन टीआई विनय बघेल ने बताया कि घटना करीब 7.30 बजे की है। उमदा ग्राम जरवाय जय शिव शंकर सोप फैक्ट्री में आग लगी। कंपनी में केमिकल और ऑयल की वजह से आग ने भीषण रूप ले लिया। सूचना पर पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात अग्निशमन दल पहुंचा। आग इतनी ज्यादा थी कि फैक्ट्री का एक तरफ का कारखाना आग के चपेट में आ सकता था। आग की लपटे करीब 10 किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थी। बीएसपी से दो गाड़ी के साथ दमकल दल पहुंचा, वहीं जेके लक्ष्मी सीमेंट कंपनी की एक गाड़ी पहुंच गई थी। बड़ी बात यह रही कि अग्निशमन कर्मियों ने अपनी जान की बाजी लगाकर फैक्ट्री में लगी भीषण आग को करीबन 7 घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पा लिया।

25 गाड़ी करीब 800 लीटर फोम की सहायता से आग पर काबू पाया

दुर्ग आपातकालीन सेवा कंट्रोल रुम में तैनात दल ने आग बुझाने में बेहतरीन प्रदर्शन किया। आग को दूसरी तरफ फैक्ट्री की यूनिट में लगने से रोका गया। बीएसपी और जेके लक्ष्मी कंपनी के दमकल कर्मियों ने मदत की। तब जाकर आग पर काबू पाया गया। फैक्ट्री में करीबन 2 से 3 करोड़ का समान जिसमें हैवी मशीने एवं प्रोडक्शन किया हुआ साबुन इत्यादि सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण अज्ञात माना जा रहा है।

आग बुझाने में इनकी रही भूमिका

दुर्ग आपातकालीन सेवा नगर सैनिक में अग्निशमन वाहन चालक विजय कुमार चतुर्वेदी, अग्निशमन कर्मी हरिओम गुप्ता, शैलेंद्र देशमुख मनोज, टिकेंद्र साहू, एफ प्रवीण ‌बारा, बैकअप के लिए पहुंचे अग्निशमन वाहन चालक धनु यादव, घनश्याम यादव, अग्निशमन कर्मी संतोष मढरिया, अशोक सिंह, रामनाथ कुर्रे, शरद मेश्राम नगर सैनिक जवान डिहार, सुरेंद्र और भिलाई इस्पात संयंत्र अग्निशमन, जेके लक्ष्मी सीमेंट अग्निशमन दल शामिल रहे।

Leave a Reply