दुर्ग@CG Prime News.पुलिस ने एक ऐसे शातिर साइबर ठग को गिरफ्तार किया है, जो दुकानों से कपड़े खरीदने के बाद मोबाइल से एप के जरिए पेमेंट कर धोखाधड़ी करता था। बता दें इसके लिए ठग ने एक फेक एप स्पूफ बना रखा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया। न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
पद्मनाभपुर चौकी का मामला है। दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि कपड़ा व्यापारी विनोद कुमार और किराना व्यापारी राजीश शुक्ला की शिकायत जांच के बाद मितान चौक सुभाष नगर निवासी एहफाज खान के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कराया था। आरोपी एहफाज ने दोनों दुकानदारों से खरीदारी कर फोन पे एप के जरिए उसका पेमेंट किया था, लेकिन रुपए उनके खाते में नहीं पहुंचे। जबकि आरोपी ने सक्सेजफुल ट्रांजेक्शन का मैसेज और बैंक से रुपए कटने का भी मैसेज दिखाया था।
खाते में लेनदेन की रकम नहीं आने पर मामला खुला
पुलिस ने बताया कि दोनों दुकानदारों ने बैंक खाता चेक किया, तो रकम नहीं आई थी। तब उन्हें एहसास हो गया कि वे ठगी के शिकार हो गए है। तब जाकर मामला की शिकायत की। जांच के बाद आरोपी एहफाज खान को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने गलत तरीके से पैसे ऐंठना स्वीकार किया।
ऐसे करता था ठगी
पुलिस ने बताया कि गूगल से सर्च कर स्पूफ फोन पे बनाकर लोगों से ठगी करता है। आरोपी ने एक स्पूफ एप डाउनलोड किया था। दुकान से समान लेने के बाद इसी एप से पेमेंट कर दिखा देता। जब दुकानदार को पेमेंट नहीं मिलता और आरोपी को बुलाता तो वह टेक्स्ट मैसेज में एडिट कर दिखा देता था। इस पर दुकानदारों ने चेक किया तो खाते में कोई लेनदेन नहीं मिला।