Big Breaking : दुर्ग से दंतेवाड़ा जा रही पायल ट्रेवल्स की बस पलटी, दो लोगों की मौके पर मौत, सात यात्री घायल

CG Prime News@ भिलाई. दुर्ग से दंतेवाड़ा जा रही यात्री बस के पलटने से दो लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना रविवार देर रात की है। जानकारी के मुताबिक पायल ट्रेवल्स की यात्री बस दुर्ग से दंतेवाड़ा जा रही थी, देर रात ये बस संबलपुर के पास बस पलट गई। घटना में ड्राइवर गोलू निवासी दुर्ग और कंडेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। धमतरी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। म्रतक चालक और परिचालक की शव को मॉर्च्युरी में रखवा दिया है।

घायलों को पहुंचाया अस्पताल

नेशनल हाइवे पर पायल ट्रेवल्स की बस पलटने की सूचना मिलते ही मौके पर धमतरी और अर्जुनी पुलिस पहुंची। पुलिस जवानों ने सबसे पहले बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। दुर्घटना में घायल दस यात्रियों को तुरंत उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जिसमें सात लोगों की हालत गंभीर है जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। बाकी यात्रियों को दूसरे वाहन से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया।

ब्रेकर पर जंप करने से अनियंत्रित हुई बस

पायल ट्रेवल्स के संचालक प्रकाश देशहरा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्ग से यात्रियों को लेकर बस बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जा रही थी। धमतरी के नजदीक छोटी रेल लाइन के पास ब्रेकर में गाड़ी जंप कर गई। बस इस दौरान अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा कर पलट गई। इसमें चालक और परिचालक की मौत हो गई है।

Leave a Reply