बुजुर्ग से लूट का आरोपी निगरानी बदमाश अमीत जोश गिरफ्तार, फरार सैफ को तलाश रही पुलिस

CG Prime News@ भिलाई. एक बुर्जुग से लूट करने वाले आरोपी अमीत जोश को गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपी सैफ को नहीं ढुढ़ सकी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लूट का प्रकरण दर्ज किया। फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।

भिलाईनगर टीआई विजय ठाकुर ने बताया कि ११ फरवरी की घटना है। माडल टाउन निवासी कॉन्ट्रेक्टर विद्यासागर त्रिपाठी (59 वर्ष) ने शिकायत की है कि बीएसपी के जयंती स्टेडियम के सिविक सेंटर के तालाब में मछली पालन किया है। तालाब की देख रेख के लिए गए थे। वहां पर युवक मिलकर मछली को पकड़ रहे थे। मछली पकडऩे से मना किया तो 3-4 युवक तो मौके से भाग गए। लेकिन आरोपी सेक्टर-6 निवासी थाना के बदमाश अमित जोश और सैफ आकर अपने पास रखे धारदार हथियार को टिका दिया और जेब में रखे पर्स को निकाल लिया। उसमें 1 हजार रुपए नकदी व आधार कार्ड को लूट ले गए। आरोपी अमित जोश को गिरफ्तार कर लिया है। फरार सैफ की पतासाजी की जा रही है।

Leave a Reply