– 4 घंटे की खोजबीन के बाद व्यापारियों ने दर्ज कराई रिपोर्ट
भिलाई@CG Prime News. छावनी थाना क्षेत्र में बुधवार को दिन-दहाड़े उठाईगिरी हो गई। आरोपी कथित पुलिस अधिकारी बनकर बुजुर्ग के बैग की तलाशी लिया और 31 हजार लेकर चंपत हो गए। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज किया है।
छावनी टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि सुपेला निवासी उपेन्द्र पटेल (25 वर्ष) ने शिकायत की है कि लिंक रोड स्थित श्याम इंटरप्राइजेस में सेल्समेन है। दोपहर को वसूली के लिए निकला और 31 हजार रुपए की वसूली कर श्याम इंटरप्राइजेस लौट रहा था। इसी बीच शाम करीब 4:30 बजे लिंक रोड के पास एक बाइक में सवार दो युवक थे। उसका रास्ता रोका और स्वयं को पुलिस ्अफसर बताकर बैग की चेकिंग करने लगा। उसे झांसा दिया कि नशे का व्यापार बहुत ज्यादा हो रहा है। इसलिए तुम्हारे बैग की तलाशी ले रहे है। इस बीच उसके बैग में रखे ३१ हजार रुपए पार कर दिए। सेल्समेन को बैग वापस कर बाइक से चले गए। उपेन्द्र ने बैग को चेक किया तो रुपए गायब थे।