जगदलपुर: सीआरपीएफ के बस्तरिया बटालियन में जवान ने की फायरिंग, गोली लगने से बालोद के कांस्टेबल की मौत

बालोद@CG Prime News. जगदलपुर के सीआरपीएफ कैंप में एक जवान ने अपने साथियों पर सर्विस राइफल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से एक जवान की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया।

शुक्रवार को सुबह हुई इस घटना में बालोद के कन्नेवाड़ा निवासी प्रमोद सोरी (25) की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। गांव के जवान बेटे की इस तरह की घटना में मौत से सभी स्तब्ध हैं। सीआरपीएफ के अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी परिजनों को भी दे दी है। परिजन भी घटनास्थल के लिए दोपहर ही रवाना हो गए थे। जानकारी के मुताबिक शनिवार को दोपहर तक ही सीआरपीएफ जवान प्रमोद सोरी का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए उनके गृहग्राम कन्नेवाड़ा लाया जाएगा।

बस्तरिया बटालियन में हुई घटना

जानकारी के अनुसार घटना सेसरपोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेडवा गांव में सीआरपीएफ की 241वीं बस्तरिया बटालियन के शिविर में सुबह 8 बजे हुई। यहां 25 साल के कांस्टेबल गिरीश कुमार ने एक सैनिक की बंदूक छीनकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिससे प्रमोद की मौत हो गई।

Leave a Reply