भिलाईCG Prime News. भिलाई-3 सिरसाकला में किसानों पर नई परेशानी आ गई है। यहां किसानों ने बोरवेल में सोलर पैनल्स से कनेक्शन कर रखा है। जिससे खेतों में पानी दिया जा सके। रात में चोरों ने 3 सोलर पैनल्स में लगे केबल को काट दिया। इसके बाद केबल के भीतर से कॉपर तार निकालकर साथ ले गए। कॉपर तार निकालने के बाद खाली रबर के छिलके को वहीं छोड़ गए।
सोलर उर्जा का उपयोग करना हुआ मुश्किल
सिरसाकला के खेत में लगे तीन पैनल्स से केबल चोरी की गई है। चोरों ने केबल काटते वक्त पैनल्स को भी नुकसान पहुंचाया है। जिससे किसानों के सामने सोलर उर्जा जिसके लिए केंद्र सरकार बढ़ावा दे रही है, उसका उपयोग करना मुश्किल हो रहा है। किसान आदित्य चंद्राकर ने इसकी शिकायत भिलाई-3 पुलिस से भी की है।