Home » Blog » Big Breaking. अमलेश्वर हत्याकांड के मुख्य आरोपी का पुलिस ने जारी किया स्केच, घायल मासूम बच्चे ने बताया पिता के हत्यारे का हुलिया

Big Breaking. अमलेश्वर हत्याकांड के मुख्य आरोपी का पुलिस ने जारी किया स्केच, घायल मासूम बच्चे ने बताया पिता के हत्यारे का हुलिया

by cgprimenews.com
0 comments

भिलाई@CG Prime News. अमलेश्वर से लगे खुड़मुड़ा गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के मुख्य आरोपी का पुलिस ने स्केच सोशल मीडिया में वायरल किया है। मृतक के घायल 11 साल के बेटे दुर्गेश के बताए हुलिए के आधार पर पुलिस ने आरोपी का यह स्केच तैयार किया है। हत्यारे का स्केच सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। लोग भी पीडि़त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए आरोपी की फोटो को शेयर कर रहे हैं ताकि वह जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।

अमलेश्वर टीआई वीरेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि बदमाशों के हमला में घायल रोहित सोनकर का 11 वर्षीय बेटा दुर्गेश सोनकर को पूछताछ के लिए घर पर लाया गया था। उसने बताया कि पापा दादी के पास गए थे, लेकिन लौट कर नहीं आए। तब उसकी मां ने उसे भेजा कि जाकर देख पापा अभी तक क्यों नहीं आए। वहां वह दादा बालाराम सोनकर के मकान तक आया। जहां एक व्यक्ति ने उसे पकड़ लिया और दीवार पर उसका सिर टकरा दिया। जिससे वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद नहीं पता क्या हुआ। दुर्गेश अभी भी सदमें में है और कुछ स्पष्ट नहीं कर पा रहा है। गौतलब है कि पुलिस ने पोस्ट मार्टम के बाद बालाराम सोनकर, दुलारी बाई सोनकर, रोहित सोनकर और कीर्तिन सोनकर के शव को परिजनों को सौप दिया। परिजनों ने सोमवार को अंतिम संस्कार किया।

सोमवार को अमलेश्वर से लगे ग्राम खुड़मुड़ा में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या और 11 साल के बच्चे पर प्राणघातक हमले के मामले में पुलिस का फोकस पारिवारिक पूछताछ के बाद अब रियल स्टेट कारोबारियों पर टिकी है, जो उन्हें जमीन को बेचने के लिए मजबूर कर रहे थे। बालाराम की जमीन के आसपास बड़ी-बड़ी कालोनियां विकसित हो रही है। इसलिए पुलिस की शक गहराता जा रहा है। हालांकि अब तक पुलिस जमीन की खरीदी बिक्री करने वाले और उस परिवार से मिलने जुलने वाले करीब 65 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। चर्चा यह भी है कि इसमें एक आरोपी पुलिस की रडार में आ गया है।

ad

You may also like

Leave a Comment