राजनांदगांव में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन अस्पताल का छज्जा गिरने से महिला मजदूर की मौत, चार लोग घायल

राजनांदगांव@CG Prime News. बसंतपुर क्षेत्र में एक निर्माणाधीन अस्पताल का मंगलवार शाम को छज्जा गिरने से एक महिला मजदूर की मौत हो गई। वहीं मलबे में चार मजदूर दबकर बुरी तरह घायल हो गई हैं। बिल्डिंग का स्लैब गिरते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। लगभग दो घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद घायलों को मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।

बसंतपुर टीआई ने बताया कि मृत महिला जंगलेश्वर की रहने वाली तुलसी साहू है। ज्यादा चोट लगने के कारण महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। वहीं चार मजदूर घायल हैं जिनका उपचार चल रहा है। मलबे को हटाने का काम जारी है।

स्लैब की ढलाई के वक्त हुआ हादसा

बसंतपुर पुलिस ने बताया कि निर्माणाधीन निजी अस्पताल बिल्डिंग में मंगलवार को स्लैब की ढलाई का काम चल रहा था। अचानक बिल्डिंग का एक हिस्सा काम कर रहे मजदूरों पर आ गिरा। इधर घटना की सूचना मिलते ही राजनांदगांव महापौर हेमा देशमुख मौके पर पहुंच गई। उन्होंने कहा कि बिल्डिंग निर्माण में खामियों के चलते मालिक को पहले भी नोटिस दिया गया था। बावजूद लापरवाही बरती गई जिसके चलते यह हादसा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार बिल्डिंग शहर के तुलसी नर्सिंग होम के संचालक की है।

Leave a Reply