Big Breaking. सीएम के भाषण के पहले सांसद सरोज ने छोड़ा मंच, आईआईटी भिलाई के सुपर स्ट्रक्चर भूमिपूजन कार्यक्रम में डायरेक्टर की फिसली जुबान

दुर्ग. कोरोना संक्रमण के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को पहली बार दुर्ग-भिलाई के प्रवास पर हैं। मुख्यमंत्री बघेल सबसे पहले आईआईटी भिलाई पहुंचकर ब्रिक लेयिंग समारोह में शामिल हुए। आईआईटी भिलाई कुटेलाभाठा के अकादमिक ब्लॉकों के आधार के साथ निर्माण कार्य प्रगति पर है। अकादमिक क्षेत्र के लिए भूमिपूजन और भवनों के अधिरचना का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया। आईआईटी भिलाई के भवनों के सुपर स्ट्रक्चर की आधारशिला सीएम ने नींव में ईंट रखकर की।

इस कार्यक्रम में सीएम के भाषण के पहले अतिथि के रूप में मौजूद राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने मंच छोड़ दिया।आईआईटी भिलाई के डॉयरेक्टर ने मंच से सांसद सरोज को सुश्री की जगह श्रीमति संबोधित कर दिया। जिसके बाद वह नाराज होकर कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर चलीं गई। इस दौरान मुख्यमंत्री के अलावा मंच पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रवींद्र चैबे, तकनीकी शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, लोक स्वस्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्र कुमार मौजूद थे। सभा को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश ने बाद में आईआईटी के डायरेक्टर को इस बात के लिए खेद प्रकट करने के लिए कहा।

Leave a Reply