भिलाई. मुख्यमंत्री गृह क्षेत्र के एक गौठान से चोरों ने 19 बोरी गोबर खाद की चोरी कर ली। साथ ही गौठान में सौर ऊर्जा का पैनल स्र्टाटर भी पार कर दिया। गौठान संचालक ने जब शिकायत की तो पुलिस ने धारा 379 के तहत जर्म दर्ज किया है। छत्तीसगढ़ गोठान से चोरी का यह पहला मामला है।
भिलाई-3 टीआई विनय ङ्क्षसह बघेल ने बताया कि घटना 15 व 16 नवम्बर की दरम्यानी रात की है। ग्राम नारधी निवासी शेष नारायण सिंहा ने शिकायत की है कि एक अध्यक्ष और 12 सदस्यों की गौठान समिति बनाई गई है। गांव में नारधी से देवबलौदा मार्ग मुक्तिधाम के पास गौठान है। जहां सप्ताह में एक दिन गोबर खरीदी की जाती है। गौठान में गोबर का बना वर्मी खाद 19 बोरी शेेड के नीचे रखा था। 16 नवंबर को सुबह 6.30 बजे गौठान गया तो देखा कि गौठान में रखे 14 बोरी वर्मी खाद चोरी हो गई थी।
खाद और सौर्य ऊर्जा का पैनल चोरी
पुलिस ने बताया कि एक बोरी में 50 किलो खाद रखी गई थी। जिसकी कीमत 5 हजार 600 रुपए है। सौर ऊर्जा का पैनल स्टार्टर कीमत करीबन 20 हजार है। चोर पैनल और गोबर से बनी खाद की चोरी कर ले गए।