चोरी के पैसों से नशे का शौक पूरा करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

भिलाई. मोटर साइकिल चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी बाइक चोरी कर उसे बेच देते थे। रकम को आपस में बांट लेते थे। उस पैसे को मौज-मस्ती और नशा में खर्च कर देते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ चोरी के प्रकरण में जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की।

छावनी सीएसपी विश्वास चन्द्राकर ने बताया कि पद्मनाभपुर निवासी राजेन्द्र सुराना (60 वर्ष) ने शिकायत की थी कि 15 अक्टूबर को उसकी बाइक चोरी हो गई। संदेही की भनक लगी। टीम को आरोपी के पीछे रवाना किया। आरोपी पुरैना निवासी मनमोहन निषाद उर्फ नड्डा (24 वर्ष) और राहुल धु्रव ( 18 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। चोरी की बाइक को घर में रखते थे। उन गाडिय़ों को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे थे। पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किए।

मोबाइल चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार

भिलाई में मोबाइल चोरी के दो अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के 6 नोबाइल बरामद किया है। खुर्सीपार टीआई सुरेश धु्रव ने बताया कि 25 सितम्बर को जोन-2 निवासी टी रुद्रमूर्ति ने शिकायत की थी कि घर में रात में सोया था। कमरे से तीन मोबाइल गायब हो गए। टीम को संदेहियों के पीछे अलर्ट किया। आरोपी पलविंदर सिंह उर्फ छोटू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। तीन मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया। इसी तरह 22 नवम्बर को जोन-2, सड़क-38 निवासी जगदीश (22वर्ष) के घर से मोबाइल चोरी हो गया था। दोनों मामले में चोरी का तरीका एक जैसा होने की वजह से आरोपी छोटू से कड़ाई से पूछताछ की गई। तब एक क्लू मिला। संदेह पुराना बदमाश शुभमदीप व प्रवीण को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किए।

Leave a Reply