Big Breaking. दिवाली के दिन मां से मिलने जा रहे बेटे की धारदार हथियार से हत्या, सीसीटीवी में दिखा संदेही

भिलाई@CG Prime News. दिवाली की रात एक युवक की हत्या कर दी गई। हत्या की वजह छिनतई और लूटपाट बताया जा रहा है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

छावनी टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि घटना दिवाली रात की है। नंदनी रोड आदीनाथ सेल्स एजेंसी के पास रोड किनारे अमित नामक युवक औंधे मुंह पड़ा था। जब उसे सीधा किया गया तो दाएं तरफ सीना और बाएं तरफ पेट में गहरी चोट का आई है। उसे तत्काल सुपेला लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत बताया। प्रथम दृष्टि में हत्या मानकर मामले की जांच शुरू की। टीम गठित कर आस-पास पतासाजी की गई। सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया जहां फुटेज आरोपी संदेही तक पहुंच गए। संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

सड़क दुर्घटना में अमित घायल, फोन पर मिली जानकारी

पुलिस ने बताया कि सेक्टर 11, स्ट्रीट एवेन्यु-ए निवासी आशा (65) ने शिकायत की है कि उसका भांजा अमित कारला अपनी मां र्निमला के साथ ईएसडब्लू क्र्वाटर हाउसिंग बोर्ड जामुल में रहता था। उसकी पत्नी सेक्टर -1 में किराए के क्र्वाटर में रहती है। अमित ऑटो से मां के यहां आना जाना करता था। मृतक की मामी आशा को पता चला जब आगरा से शेखर ने फोन कर बाताया कि पुलिस ने जानकारी दिया है कि अमित के साथ कोई दुर्घटना हो गई है। आशा ने पुलिस को बताया कि उसके भांजे की दुर्घटना नहीं हुई है, बल्कि धारदार हथियार से हत्या की गई है।

Leave a Reply