मरवाही उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषित किया प्रत्याशी, पूर्व बीएमओ डॉ. धु्रव को उतारा मैदान पर

रायपुर. CG Prime News. कांग्रेस ने मरवाही उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। पूर्व बीएमओ डॉ. केके धु्रव को अपना उम्मीदवार बनाया है। नाम के ऐलान से पहले ही स्थानीय कांग्रेसी और सरपंच संघ ने इनके नाम पर आपत्ति जताई थी। बता दें कि बीजेपी ने डॉ. गंभीर सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। मरवाही उपचुनाव के लिए भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशी के नामों का ऐलान कर दिया है। जोगी कांग्रेस ने पहले ही अमित जोगी को अपना उम्मीदवार घोषित कर रखा है। भाजपा ने कल ही अपने प्रत्याशी के नाम घोषित किया था। 3 नवंबर को मरवाही में उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। 10 नवंबर को चुनाव का परिणाम जारी किया जाएगा।

Leave a Reply