Bhilai Breaking : मोबाइल दुकान का मालिक आईपीएल में दाव लगाते गिरफ्तार, सट्टेबाजों के खिलाफ भिलाई पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

भिलाई@CG Prime News. आईपीएल मैच के दौरान सक्रिय हुए सट्टेबाजों के खिलाफ भिलाई पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। जामुल थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुरी में पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने प्रीति मोबाइल के संचालक रमेश वर्मा, पिता पुनीत राम वर्मा उम्र 33 वर्ष को आईपीएल मैच में दाव लगाकर सट्टा खेलते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

एएसपी रोहित कुमार झा ने बताया कि आईपीएल सटोरियों के खिलाफ कार्यवाही का यह चौथा दिन है। जामुल पेट्रोलियम टीम ने अच्छी कार्रवाई की है। टीम ने आरोपी से 5 नग मोबाइल, एक मोटरसाइकिल, नगदी 17 हजार रुपए, लाखों की सट्टा-पट्टी जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ जामुल ने अपराध दर्ज करते हुए जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में पेट्रोलिंग मेजर डी सुमन, आरक्षक श्याम सिंह, छत्रपाल बिसेन शामिल थे।

बीच सड़क कार में बैठकर लाइव आईपीएल पर लगा रहे थे दाव, पुलिस को सामने देख सट्टोरियों के उड़ गए होश

बीएसपी टाउनशिप जेपी सीमेंट फैक्ट्री रोड पर कार में बैठकर सटोरिए लाइव आइपीएल मैच देखते हुए दांव लगा रहे थे। पुलिस को भनक लगते ही दबिश दी। कार के अंदर से ही पुलिस ने दो सटोरिए रुआबांधा जय स्तंभ चौक निवासी अनिल सिंह (27 वर्ष ) और रवि शंकर (28 वर्ष) को पकड़ लिया। सटोरियों के कब्जे से 9 लाख 14 हजार की सट्टा-पट्टी, 15 हजार नकद और दो मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ धारा 4 (क) सट्टा एक्ट के तहत जुर्म दर्ज करके कार्रवाई किया है।

Leave a Reply