महिला बाल विकास मंत्री के पति रिटायर्ड IG रविंद्र भेडिय़ां का हार्ट अटैक से निधन, CM ने जताया शोक

बालोद. CG Prime News. महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा के पति व सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक रविन्द्र भेडिय़ा का 65 वर्ष की उम्र में आकस्मिक निधन रविवार देर रात को हो गया। मिली जानकारी के अनुसार वे कुछ समय से बीमार चल रहे थे। रविवार रात लगभग 10.30 बजे रायपुर स्थित निवास पर उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया। जब तक परिजन उन्हे अस्पताल लेकर जाते उनकी सांसें थम चुकी थी। कुछ समय पूर्व ही उन्हें रायपुर के निजी अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था। महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा के पति का सोमवार को बालोद जिला के गृहग्राम पीपरछेड़ी अंतिम संस्कार किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक व्यक्त करते हुए परिवार को ढांढस बंधाया।

Leave a Reply