कांकेर@CGPrimeNews. पंखाजुर में शराब और मटन के पैसे ना देने पर एक युवक ने अपने ही दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार रात की है, दीपू वर्मन और देवव्रत सुतार पखांजुर बाजार से अपने गांव पी व्ही 117 जा रहे थे, तभी रास्ते में दीपू वर्मन ने देवव्रत पर चाकू से हमला कर दिया. देवव्रत ने बताया की वो अपने दोस्त दीपू वर्मन के साथ शराब और मटन का लुत्फ़ उठा रहा था, लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे जिसकी वजह से बिल का पूरा भुगतान दीपू ने किया. इसके बाद शराब और मटन के पैसों को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. इसी बीच दीपू ने रास्ते में चाकू खरीद लिया और जब दोनों वापस घर आ रहे थे, तभी दीपू ने देवव्रत पर चाकू से हमला कर दिया।
थाना प्रभारी शरद दुबे ने बताया की आरोपी देवव्रत अभी भी फरार है. मामले की जांच की जा रही है, जल्द गिरफ़्तारी होगी।