Big Breaking : चाकू की नोक पर कपड़ा व्यापारी को लूट, दौड़ाकर बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा

– दुर्ग पुलिस अधीक्षक ने इनाम देने की घोषणा

भिलाई @ CG Prime News. बदमाशों ने फेरी लगाकर कपड़ा बेचने वाले व्यापारी को घेरा लिया। चाकू की नोक पर व्यापारी से कपड़ा बंडल और नकद 2 हजार रुपए छिनाकर भागे। इधर सूचना मिलते ही हाइवे पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने पीछा किया। एक नाबालिग समेत तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर मोहननगर थाना को सौप दिया।

मोहन नगर थाना पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कपड़ा बंडल और नकद 2 हजार रुपए जब्त कर लिया। पुलिस ने धारा 394 के तहत जुर्म दर्ज किया। रिमांड पर भेजा दिया। दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि घटना सोमवार सुबह 5 बजे की है। तितुरडीह के संजय सिंह (30वर्ष) बाइक पर कपड़ा का बंडल रखे राजनांदगांव जा रहा था। फेरी कर कपड़ा की बिक्री करता है, लेकिन हाइवे रोड बायपास पेट्रोल पंप के पास आरोपी आरोपी शंकरनगर रवि उर्फ टोनी निर्मलकर (21वर्ष), उरला रुपेश उर्फ हर्ष यादव ( 19 वर्ष) और एक नाबालिग मिलकर संजय का रास्ता रोक लिया। पैसे मांगने लगे। जब वह विरोध किया तो चाकू निकाले लहराते हुए मारपीट की। संजय के जेब से 2 हजार रुपए नकद और कपड़ा का बंडल लूटकर भागने लगे। संजय ने हाइवे पेट्रोलिंग को सूचना दी। पेट्रोलिंग ने पीछा कर तीनों को दबोच लिया। हाइवे पेट्रोलिंग के आरक्षक सैय्यद गुलाम एवं आरक्षक चालक राजेश कुमार को सूचना दी। हाइवे पेट्रोलिंग ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों की पीछा किया। उन्हें पकड़ लिया। मोहन नगर थाना सौप दिया। दुर्ग एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने पकड़ने वाले जवानों को इनाम की घोषणा की है

Leave a Reply