भिलाई.@CG Prime News. जिले में लॉकडाउन की जुआरी जमकर धज्जियां उड़ाते हुए पकड़े गए। दो स्थानों पर झुंड बनाकर जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर अलग-अलग स्थान से 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। एक झुंड से 32 हजार तो दूसरे से हजार रुपए जब्त किया है।
स्मृति नगर चौकी प्रभारी एचएन सिंह ने बताया कि शनिवार रात करीब 11.45 बजे खम्हरिया दीनदयाल कॉलोनी में दो स्थानों पर झुंड बनाकर जुआ खेलने की सूचना मिली। दो टीम बनाकर दोनों स्थान पर दबिश दी। 15 जुआरी पकड़ा गए। 32 हजार और 34 हजार बरामद किया। आरोपियों में एमडी राजा (37 वर्ष), जितेंद्र त्रिपाठी (36 वर्ष), ,जितेंद्र ताम्रकार (32 वर्ष) मो. जुनेद (32वर्ष), मो. अकील ( 34वर्ष), फिरोज खान (34वर्ष),आवेज खान (38 वर्ष),मो. नजीर (35वर्ष),अकरम खान (37वर्ष), मोहम्मद अशफाक (40 वर्ष), मोहम्मद रियाज (40 वर्ष),मो.शाहिद (20 वर्ष), समीर खान (43 वर्ष) और अन्य के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।