Big Breaking: दुर्ग ज़िले में दो एसआई और प्रधान आरक्षक की कोरोना से मौत, थाने में बैठे मेजर की अचानक बिगड़ी थी तबीयत

भिलाई. CG Prime News. दुर्ग जिले में बुधवार को 2 पुलिस कर्मियों की कोरोना से मौत हो गई है। जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार भट्ठी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक और अजाक में पदस्थ एसआई ने कोविड संक्रमण से दम तोड़ दिया।

प्रधान आरक्षक फूलचंद मेजर को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद बीएमशाह अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। जांच में रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया। डॉक्टर का कहना है कि रैपिड टेस्ट करने पर कोरोना पॉजिटिव आया है। वहीं अजाक में पदस्थ एसआई बीएमशाह अस्पताल में दो दिन से भर्ती था। एसआई आईआर साहू की उपचार के दौरान मौत हुई। रैपिड टेस्ट में वे भी कोविड पॉजिटिव निकले। एक दिन में दो की मौत से विभाग में शोक की लहर है।

Leave a Reply