भिलाई. CG Prime News @ जिले में कोरोना अब पुलिस विभाग पर कहर बनकर टूट पड़ा है। एएसपी, डीएसपी और छह थाना के टीआई समेत 100 से अधिक पुलिस कर्मचारी कोरोना से जंग लड़ रहे है। वहीं 50 योद्धा कोविड से जंग जीत कर लौट आए। आईजी और एसपी ने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस मुख्यालय से जारी निर्देशों का पालन करने कहा है।
छह थाना बगैर टीआई संचालित
दुर्ग कोतवाली के टीआई समेत 17 कर्मचारी कोरोना के चपेट में आ गए है। जामुल टीआई समेत 7 कर्मचारी प्रभावित हुए हैं। सुपेला थाना के दो एएसआई और 2 आरक्षक प्रभावित है। एएसपी रोहित कुमार झा ने बताया कि जिस थाना में कोरोना संक्रमण की वजह से बल की कमी हुई है। वहां मांग के अनुसार पुलिस लाइन से बल उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे कोरोना में कानून व्यवस्था में किसी प्रकार का व्यावधान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इस विषम परिस्थितियों में लोगों की सुरक्षा के साथ अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना है। किसी प्रकार की सिमटम आने पर तत्काल डॉक्टर्स की सलाह लें।