Monday, January 5, 2026
Home » Blog » अमेरिका ने किया वेनेजुएला पर हमला, राष्ट्रपति और पत्नी को पकडऩे का दावा

अमेरिका ने किया वेनेजुएला पर हमला, राष्ट्रपति और पत्नी को पकडऩे का दावा

निकोलस मादुरो की सरकार ने अमेरिकी हमले को सैन्य आक्रामकता बताया

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@दिल्ली.The United States attacked Venezuela  अमेरिका ने वेनेजुएला पर हमला कर उसके राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकडऩे का दावा किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया एडेला अब अमेरिकी सैनिकों के कब्जे में हैं। उन्हें वेनेजुएला से बाहर ले जाया गया है।

चार शहरों पर किए थे हमले

अमेरिका ने बीती रात करीब 2 बजे (भारतीय समय के मुताबिक शनिवार सुबह 11:30 बजे) वेनेजुएला के 4 शहरों पर हमले किए थे। इस दौरान अमेरिकी सैनिकों ने मिलिट्री ठिकानों और खास जगहों को निशाना बनाया। ट्रम्प ने कहा कि वे सुबह 11 बजे (भारतीय समय के मुताबिक रात 9:30 बजे) प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले पर पूरी जानकारी देंगे।

प्रत्यक्ष सैन्य हस्तक्षेप

यह कार्रवाई लैटिन अमेरिका में अमेरिका की सबसे प्रत्यक्ष सैन्य हस्तक्षेप मानी जा रही है, जो 1989 में पनामा के हमले के बाद की सबसे बड़ी है। अमेरिकी वायुसेना ने काराकास के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया और अमेरिकी विशेष बलों ने मादुरो और उनकी पत्नी को हिरासत में लिया।

हमले की निंदा की

निकोलस मादुरो की सरकार ने अमेरिकी हमले को सैन्य आक्रामकता बताते हुए इसकी निंदा की है। कराकस के साथ-साथ मिरांडा, अरगुआ और ला गुइरा राज्यों में बम धमाके हुए हैं। मादुरो सरकार ने कहा कि वेनेजुएला को डराने और धमकाने के ऐसे अमेरिकी प्रयास सफल नहीं होंगे। राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने देश में नेशनल इमरजेंसी की घोषणा कर दी है।

 न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले में आरोप तय किए

अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी ने कहा कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सीलिया फ्लोरेस पर न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले में आरोप तय किए गए हैं, जब अमेरिका ने काराकास में एयरस्ट्राइक की । बोंडी ने कहा कि मादुरो पर नार्को-टेररिज्म की साज़िश, कोकीन आयात की साज़िश, मशीनगन और खतरनाक डिवाइस रखने और अमेरिका के खिलाफ मशीनगन और खतरनाक डिवाइस रखने की साज़िश का आरोप लगाया गया है ।

ad

You may also like